Menu
blogid : 5455 postid : 425

Chocolate Day Special Recipe – चॉकलेट शेक

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Chocolate Shake Recipe

चॉकलेट का जिक्र हो और मुँह में पानी न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। बच्चों से लेकर बड़ों तक को चॉकलेट का शौक होता है। इसका प्रयोग उपहार के तौर पर हर त्यौहारों में किया जाता है। आपने चॉकलेट से बनी हर चीज खाई होगी लेकिन आपने चॉकलेट से बना शेक कम ही पिया होगा। आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से चॉकलेट से शेक बनाया जाता है।


कितने लोगों के लिए: 2


प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री

1/2 लीटर दूध, 1 टे.स्पून चॉकलेट पाउडर, 1 टी स्पून कोको पाउडर, 1/4 टी स्पून कॉफी पाउडर, 2 टे.स्पून चीनी, थोड़े से चॉकलेट के टुकड़े।


बनाने की विधि

ब्लैंडर में दूध, चॉकलेट पाउडर, कोको पाउडर, कॉफी पाउडर, चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट लें।


सर्विंग के लिए:

एक गिलास में चॉकलेट शेक डालकर बर्फ डाल दें। ऊपर से चॉकलेट के बारीक टुकड़े काटकर डाल दें। इसे आप गर्म या ठंडा दोनों तरह से सर्व कर सकते हैं।

Tag:Chocolate Day Special Recipe, Chocolate Day, Chocolate Day in Hindi, Chocolate recipes, How to make chochlate in hindi


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply