Menu
blogid : 5455 postid : 1458

Shahi Mushroom Recipe-शाही मशरूम

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Shahi Mushroom Recipeमशरूम के फायदे अनेक हैं। इसका इस्तमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है। मशरूम की मसालेदार सब्जी पौष्टिक और स्वाद से भरपूर होती है। कई लोग इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं। तो चलिए आज की शाम शाही मशरूम ही बनाते हैं।


व्यंजन की किस्म(Dish Type) : Veg (शाकाहारी)

कितने लोगों के लिए ( Dish Made for) : 4


सामग्री (Ingredient)

200 ग्राम मशरूम, 4 प्याज, 7-8 टमाटर, 1 टुकड़ा अदरक, 2 हरी मिर्च, 1/2 टी स्पून नमक, 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 1 टी स्पून चीनी, 1 कप मलाई, 1/2 कप काजू का पेस्ट, 3 टे.स्पून घी, 1/2 कप बारीक कटा हरा धनिया।



Panchratni Dal Recipe: पंच रतनी दाल रेसिपी


बनाने की विधि (Method)

मशरूम को 2 टुकड़ों में काट लें। प्याज भी बारीक काट लें। टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को भी काट लें। एक पैन में घी गर्म करें, जब तेल गरम हो जाए तो उसमें प्याज डालकर गुलाबी होने तक भून लें। अब इसमें टमाटर, अदरक और हरी मिर्च भी डाल दें। जब टमाटर भी अच्छी तरह भुन जाए तो इसे आंच से उतारकर थोड़ा ठंडा होने दें। इस मिश्रण को मिक्सी में बारीक पीस लें। अब पैन में डालकर इसमें नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, चीनी, क्रीम और काजू का पेस्ट भी डाल दें। 2-3 मिनट तक पका कर इसमें मशरूम भी डाल दें, हल्की आंच पर 5 मिनट तक पकने दें। आंच से उतारकर बारीक कटे हरे धनिये से सजाकर गर्मागर्म शाही मशरूम नान या पराठो के साथ सर्व करें।


Rajasthani Food Recipe in Hindi: राजस्थानी बाटी रेसिपी

Pasta Recipe in Hindi: टोमेटो पास्ता बनाएं अब घर पर

Kheer Recipe in Hindi: कैसे बनाएं रबड़ी वाली खीर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply