Menu
blogid : 5455 postid : 1602

Vegetable Manchurian Recipe-वेजीटेबल मंचूरियन बनाने की विधि

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Vegetable Manchurian Recipeघर पर कोई अचानक आ जाता है तो उस समय समझ में ही नहीं आता कि कौन सा पकवान बनाया जाए और कौन सा नहीं। ऐसे में आप वेजीटेबल मंचूरियन पर भरोसा करके अपने मेहमानों के लिए खास तौर पर बना सकते हैं।

Veg (शाकाहारी)

कितने लोगों के लिए वेजीटेबल मंचूरियन (Vegetable Manchurian Recipe Preparation for): 6



सर्दियों के लिए तोहफा: हॉट एंड सॉर सूप


वेजीटेबल मंचूरियन की सामग्री (Ingredient For Vegetable Manchurian Recipe)

100 ग्राम बंदगोभी

50 ग्राम गाजर

50 ग्राम प्याज

50 ग्राम मशरुम

30 ग्राम हरा धनिया

30 ग्राम हरा प्याज

10 ग्राम अदरक

10 ग्राम लहसुन

5 मिली. ग्रीन चिली सॉस

5 मिली. सोया सॉस

नमक स्वादानुसार

चुटकी भर अजिनोमोटो

50 ग्राम मैदा

50 ग्राम कॉर्नफ्लोर

तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार।


Chatpate Potatoes: मजेदार चटपटे आलू


Vegetable Manchurian Recipe)

बंदगोभी, गाजर, प्याज, मशरुम, अदरक और लहसुन को बारीक काट लें। कटी सब्जियों में नमक मिलाएं। इसके बाद इन सब्जियों में मैदा और कॉर्नफ्लोर भी डालकर ठीक से मिला लें। अगर जरूरत पड़े, तो थोड़ा पानी मिला लें। इस मिश्रण से बराबर-बराबर आकार की गोलियां बनाएं।



कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक सभी गोलियों को तलें। अब थोड़ा तेल गरम करके उसमें बारीक कटे अदरक, लहसुन और प्याज को भूनें और फिर उसमें पानी डालकर ग्रीन चिली सॉस, सोया सॉस, अजिनोमोटो और हरा धनिया डालें। इसे गाढ़ा करने के लिए कॉर्नफ्लोर डालें। थोड़ा खौलने पर इसमें गोलियां डालकर उतार लें। वेजीटेबल मंचूरियन तैयार है। इसे गरमागरम परोसें।


Jackfruit Pakoras Recipe: कटहल के पकौड़े

How to Cook Chinese Vegetable Soup

Rawa Idli Recipe in Hindi: रवा इडली बनाने की विधि




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to AnonymousCancel reply