Menu
blogid : 5455 postid : 1769

Soya Matar Pulav Recipe-सोया मटर पुलाव

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Soya Matar Pulavआपका घर से बाहर जाने का प्लान है। इसको देखते हुए आप कुछ स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन बनाना चाहते हैं ताकि सफर में आप इसके स्वाद का आनंद उठा सकें तो आप सोया मटर पुलाव व्यंजन बना सकते हैं।


व्यंजन की किस्म(Dish Type): Veg (शाकाहारी)



सामग्री (Ingredient)

1 कप चावल, 1/2 कप सोया नगेटस, 1/2 कप हरी मटर, 1/2 टी स्पून जीरा, 1 टुकड़ा दालचीनी, 2 लौंग, 1 तेजपत्ता, 1 मोटी इलायची, 1/2 कप प्याज, 1/2 टी स्पून हल्दी, 1 टी स्पून गरम मसाला, 1 टी स्पून धनिया पाउडर, 1/2 कप टमाटर, 1 टी स्पून तेल, नमक स्वादानुसार। लहसुन और मिर्च के पेस्ट के लिए: 3 कली लहसुन, 3 साबुत लाल मिर्च।


बनाने की विधि (Method)

चावल को धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दें। सोया नगेटस को 1 कप पानी में नमक डालकर कुकर में 2 सीटी आने तक पका लें। पानी से निकाल कर एक तरफ रख दें।

कुकर में तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाये तो उसमें जीरा, दालचीनी, लौंग, तेजपत्ता और मोटी इलायची डाल दें। जब जीरा चटकने लगे तो उसमें प्याज और लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डालकर ब्राउन होने तक भून लें। अब इसमें हल्दी पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, टमाटर, चावल, मटर और सोया नगेटस डालकर 2 मिनट तक फ्राई करें। डेढ़ कप पानी डालकर 2 सीटी आने तक पकाये, गर्मागर्म सोया नगेटस पुलाव हरी चटनी और अचार के साथ सर्व करें।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply