Menu
blogid : 5455 postid : 2259

Christmas Special-Pineapple Frosting Cake Recipe-पाइनापल फ्रॉस्टिंग केक

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Pineapple Frosting Cake Recipeक्रिसमस का मौका है ऐसे में यदि आप केक नहीं बनाते हैं तो आपका क्रिसमस फीका-फीका सा होगा। क्रिसमस स्पेशल पाइनापल फ्रॉस्टिंग केक बनाकर देखिए। यह डिश आपकी खुशियों में और अधिक इजाफा करेगा।


व्यंजन की किस्म(Dish Type): Veg (शाकाहारी)

सामग्री (Ingredient)


1 कप छना मैदा, 325 ग्राम आइसिंग शुगर, सवा कप डबल क्रीम, 1 से सवा कप कैस्टर शुगर, 1 चम्मच पाइनापल एसेंस, 3 बड़े चम्मच पाइनापल का रस, 2 बड़े चम्मच फ्रेश क्रीम, 2 बड़े चम्मच चॉकलेट पतली कतरन में कटे, 1 बड़ा चम्मच पिघला मक्खन, 1 चम्मच बेकिंग पावडर, 1 कप कोको पावडर।


बनाने की विधि (Method)

सबसे पहले क्रीम और चीनी मिला लें। फिर क्रीम डालते हुए खूब फेंटें। अब मैदा, आधा कप कोको पावडर तथा बेकिंग पावडर छानकर क्रीम के मिश्रण में डालें और मैदे को खूब फेटें। फिर घी लगे केक पॉट में सेट करके 45-50 मिनट तक 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर बेक कर लें।

ओवन में बेक्ड केक को 10 मिनट रहने दें। तत्पश्चात वायर रैक पर रखकर ठंडा करें। आइसिंग शुगर और आधा कप कोको को प्याले में छानकर, मक्खन, एसेंस तथा पाइनापल रस मिला दें। केक को सर्विंग प्लेट में रख कर पूरे केक पर आइसिंग शुगर की तह बिछा दें तथा ऊपर से चॉकलेट की कतरन से सजाकर पेश करें।


Christmas Special-Chocolate Brownie Recipe-चॉकलेट ब्राउनी

Christmas Special: Walnut Brownie Recipe in Hindi

Christmas Cake recipe in Hindi: क्रिसमस केक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply