Menu
blogid : 5455 postid : 2587

Nawabi Tarkari Biryani Recipe: नवाबी तरकारी बिरयानी

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments


nawabi tarkari biryaniजब नवाबी व्यंजन की बात आती है तो उस समय किसी व्यंजन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह है बिरयानी। यह तय है कि अगर आप इसके स्वाद को एक बार चखेंगे तो दोबारा खाए बिना रह ही नहीं सकते। तो चलिए आज बनाते हैं नवाबी तरकारी बिरयानी।


Read: Veg Biryani Recipe-शाही वेज बिरयानी


कितने लोगों के लिए (Nawabi Tarkari Biryani Recipe Preparation for): 2


नवाबी तरकारी बिरयानी के लिए सामग्री (Ingredient for Nawabi Tarkari Biryani)

125 ग्राम बासमती चावल, 20 ग्राम गाजर, 15 ग्राम बींस, 60 ग्राम फूलगोभी, 50 ग्राम हरी मटर, 2 ग्राम काली मिर्च पाउडर, 50 ग्राम अदरक, 50 ग्राम लहसुन, स्वादानुसार मिर्च पाउडर, 3-4 इंच टुकड़ा दालचीनी, 1 ग्राम जावित्री, 2-3 तेजपत्ता, 3-4 छोटी इलायची, 2 बड़ी इलायची, 25 ग्राम दही, स्वादानुसार नमक, 50 ग्राम घी, 100 ग्राम प्याज, 5 मिली. केवड़ा, 10 केसर के धागे, 50 ग्राम दूध।


नवाबी तरकारी बिरयानी बनाने की विधि (Method for Nawabi Tarkari Biryani)

सभी सब्जियों को धोकर एक समान काट लें। एक पैन में घी डालकर गर्म करें और कटा हुआ अदरक व लहसुन डालकर गुलाबी करें। लाल मिर्च पाउडर, आधे साबुत मसाले और दही डालकर चलाएं। फिर सभी सब्जियां डालकर पकाएं। एक तरफ रख दें। अब शेष साबुत मसालों को दूध मिले पानी में डालकर चावल को पका लें। ठंडा होने पर पानी छानकर अलग कर दें। अब पके हुए चावल में सभी सब्जियां मिलाएं। प्रेशर कुकर में चारों ओर घी लगाकर सब्जी मिले चावल को उसमें डालें। सबसे ऊपर केसर के भीगे हुए धागे डालकर कुकर का ढक्कन व सीटी लगाकर धीमी आंच पर अच्छी तरह पकने और दम होने तक पकाएं। तले हुए प्याज से सजाकर गरमागरम सर्व करें।


Read :Chicken Biryani Recipes : चिकन बिरयानी


नवाबी तरकारी बिरयानी, nawabi tarkari biryani, nawabi tarkari biryani recipe, nawabi tarkari biryani khas, nawabi biryani recipe, nawabi biryani recipe Indian, biryani recipe, biryani recipe Indian, indianbiryani recipe, indian biryani recipe in hindi, nawabi tarkari biryanihindi.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply