Menu
blogid : 5455 postid : 2593

Pindi Chana Recipe: पिंडी चना

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Pindi Chana Recipeजब बाहर झमाझम बारिश हो रही हो और आप घर पर ‘पिंडी चना’ बनाकर इसका आंदन ले रहे हैं। तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। यह एक ऐसा व्यंजन है जिसे आप आसानी से बिना किसी की सहायता से बना सकते हैं।


Read: प्याज की कचौड़ी



पिंडी चना व्यंजन की किस्म(Dish Type): शाकाहारी

कितने लोगों के लिए पिंडी चना(Pindi Chana Recipe Preparation for): 5


पिंडी चना व्यंजन की सामग्री (Ingredient for Pindi Chana Recipe)

250 ग्राम काबुली चना,

50 मिली. रिफाइंड तेल

100 ग्राम कटा हुआ प्याज

120 ग्राम टोमैटो प्यूरी

2 टेबल स्पून लहसुन-अदरक पेस्ट

2 टी स्पून अमचूर पाउडर

1 टी स्पून लाल मिर्च

2 टी स्पून चना मसाला पाउडर

1 टी स्पून गरम मसाला पाउडर

1 टी स्पून साबुत गरम मसाला

1 टी स्पून अनारदाना ,चुटकी भर कसूरी मेथी

2 तेजपत्ता, स्वादानुसार नमक

1 टी स्पून खाने वाला सोडा

2 टी स्पून बारीक कटी हुई हरी धनिया

2 टी स्पून चीरा लगी हुई हरी मिर्च

1 टी स्पून कटा हुआ अदरक

40 ग्राम प्याज के लच्छे, 40 ग्राम टमाटर।


पिंडी चना व्यंजन बनाने की विधि (Method for Pindi Chana Recipe)

चनों को अच्छी तरह धोकर रातभर के लिए भिगो दें। फिर नमक डालकर उबाल लें। चने जब अच्छी तरह गल जाएं तब एक भारी तले के पैन में तेल गर्म करें। साबुत गरम मसाला डालें। जब चटकने लगे तब प्याज डालकर सुनहरा करें। अदरक-लहसुन पेस्ट और टोमैटो प्यूरी डालकर तीन-चार मिनट तक पकाएं। फिर पिसा हुआ गरम मसाला डालकर 2-3 मिनट तक भूनें। चने डालकर धीमी आंच पर पकाएं। कसूरी मेथी और कुटा हुआ अनारदाना डालें। 4-5 मिनट तक पकाएं और गरम मसाला पाउडर मिलाकर आंच से उतार लें। उसके बाद हरी धनिया, अदरक, प्याज के लच्छे और कटे हुए टमाटर से सजाकर सर्व करें।


Read : नवाबी तरकारी बिरयानी


Pindi Chana Recipe,Pindi Chana Recipe in Hindi, pindi chana recipe in hindi, pindi chana masala, pindi chana , pindi chana masala recipe, Kabuli Chana Recipe. Indian Recipe.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply