Menu
blogid : 5455 postid : 2615

Italian Pasta Recipes: इटालियन पास्ता

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Italian Pasta Recipes in Hindi

हैलो दोस्तों, खाना-खजाना के इस नए अंक में आपका स्वागत है. पिछले अंक में हमने पास्ता सलाद के बारे में कई बातें सीखीं. हमने जाना कि किस तरह हम अनहेल्थी लगने वाले पास्ता को भी टेस्टी और हेल्थी बना सकते हैं. पास्ता सलाद के बाद अब हम बनाएंगे इटालियन पास्ता.


पास्ता इटली का ही खाना माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर विश्व भर में पास्ता सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फूड है. आइए जानें कैसा बनता है ओरिजनल इटालियन पास्ता.


Read: How to Make Pasta Salad


Healthy Italian Pasta RecipesHow To Make Italian Pasta at Home

Italian Pasta Recipes Preparation for – कितने लोगों के लिए इटालियन पास्ता: 4


Ingredient for Italian Pasta Recipes – हेल्दी इटालियन पास्ता बनाने की सामग्री :

200 ग्राम एलबो मैकरोनी, 250 ग्राम ब्रॉक्ली, 1/2 कप कसी हुई चीज, 1/4 कप मक्खन, सवा कप टॉमेटो प्यूरी, 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, 1 टी स्पून सूखी ऑरिगेनो लीव्स, सजाने के लिए चिलगोजा.


मैकरोनी पकाने के लिए:

4 कप पानी, 1 टी स्पून नमक, 1 टेबल स्पून तेल (तेल में आप ऑलिव ऑयल या रिफाइंड ऑयल ले सकते हैं. )


Method to Cook Italian Pastaइटालियन पास्ता बनाने की विधि:

ब्रॉक्ली को उबालकर हलका पका लें. पानी में नमक व तेल मिलाकर उबाल दें और मैकरोनी डालकर खड़ा-खड़ा पका लें. छलनी में डालकर पानी निकाल दें और फिर पैन में पलटकर मक्खन डालकर अच्छी तरह मिलाएं.


फिर ब्रॉक्ली, चीज, टॉमेटोप्यूरी, काली मिर्च पाउडर, नमक और ऑरिगेनो डालकर गर्म रहते हुए ही अच्छी तरह मिलाए. सर्विंग डिश में पलट दें और चिलगोजे से सजाकर गर्म-गर्म सर्व करें.


Read:Cheese Pasta Recipe

Tips for Pasta: पास्ता बच्चों का फेवरेट फूड है लेकिन मैदे से बना पास्ता अकसर बीमारियों की वजह भी माना जाता है. इसीलिए अगर आप अच्छी सेहत भी चाहते हैं तो मल्टीग्रेन या होल व्हीट पास्ता का इस्तेमाल करें साथ ही पास्ता में जितना हो सके सब्जियां डालने की कोशिश करें.


Post Your Comments on: अगर आपके पास भी कोई बेहतरीन डिश की रेसिपी है तो हमसे जरूर शेयर करें.


Tag: How to Make Pasta, How to Cook Pasta, Tip to make Italian Pasta, How To Make Pasta, Tips for making Italian pasta, Cooking Perfect Pasta, How To Cook Perfect Pasta, Pasta Hints, Pasta Tips, Pasta, Italian brands of pasta, How to Cook Pasta, Tip to make Italian Pasta at home, Healthy Italian Pasta Recipes

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply