Menu
blogid : 5455 postid : 2728

Veg Manchurian Recipe in Hindi

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

How to Cook Veg Manchurian at Home

आज कल युवाओं में वेज मंचूरियन बेहद पसंद  किया जाने वाला व्यंजन बन चुका है. लेकिन वेज मंचूरियन को अधिकतर लोग घर पर बनाने से बेहतर बाहर से मंगवा कर खाना पसंद करते हैं जिसके पीछे वजह है इसे घर पर पकाने की विधि का ना जानना. लेकिन आज इस खाना खजाना (Khana Khajana) के अंक  में हम लेकर आएं हैं एक ऐसी आसान रेसिपी जिससे आप वेज मंचूरियन घर पर ही बनाना सीख जाएंगे.


वेज मंचूरियन और कोफ्ते

कई लोगों को वेज मंचूरियन (Veg Manchurian) एक कठिन रेसिपी लगती है लेकिन अगर आप कोफ्ते बनाना जानते हैं तो आपके लिए वेज मंचूरियन (Veg Manchurian) बनाना भी चुटकी का काम है. बस इसमें ग्रेवी के लिए एक्सट्रा मेहनत करनी होती है बाकि सब तो कोफ्तों की तरह ही हैं.

Veg Manchurian Recipe Preparation for – कितने लोगों के लिए वेजीटेबल मंचूरियन :5


Read – Manchurian Recipe: पनीर मंचूरियन बनाने के तरीके


VEG MANCHURIANIngredient For Veg Manchurian Recipe: वेजीटेबल मंचूरियन कीसामग्री

सामग्री :

100 ग्राम गाजर, 100 ग्राम फूलगोभी, 100 ग्राम पता गोभी, 50 ग्राम शिमला मिर्च, 2 हरी मिर्च, हरा धनिया, 200 ग्राम कॉर्न फ्लार, 1 टे.स्पून चिली सॉस, 1 टी स्पून सोया सॉस, 1 टे.स्पून टमैटो सॉस, स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च, गर्म मसाला, पिसा हुआ धनिया, तलने के लिए तेल.

Recipe for Veg Manchurian Recipe वेजीटेबल मंचूरियनबनाने की विधि

सारी सब्जियों को बारीक-2 काट लें या कद्दूकस कर लें, अब उन सब सब्जियों में कॉर्न फ्लार डालकर अच्छी तरह मिलायें. इस मिश्रण में स्वादानुसार नमक, गर्म मसाला और एक हरी मिर्च बारीक काट कर मिला लें. अब इस मिश्रण से कोफ्ते तैयार कर लें.

फिर कड़ाही में तेल डालें, जब तेल गर्म हो जाए तब कोफ्तों को उसमें डालकर अच्छी तरह, ब्राउन तल लें.

ग्रेवी बनाने के लिए कड़ाही में तेल डाल कर गर्म करें जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाये तो उसमें प्याज डाल कर ब्राउन होने तक भूनें.

जब वह अच्छी तरह ब्राउन हो जाएं तब नमक, गर्म मसाला, लाल मिर्च, सूखा धनिया सब मसाले डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और उसमें हल्का सा पानी डालें. जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमें कोफ्ते डाल कर सोया सॉस, चिली सॉस और टॉमेटो सॉस डालकर मिक्स करें और ऊपर से बारीक कटे हरे धनिया से सजाकर गर्मागर्म परोसें.

Read:

Different Style to Cook Veg Manchurian

Khana Khazana

Mobile Apps for Women

Post Your Comments on: अगर आपके पास भी कोई बेहतरीन रेसिपी है तो हमें अवश्य बताएं.


Tag: Veg Manchurian Recipe Preparation , How to Cook Veg Manchurian, Vegetable Manchurian Recipe, Recipe for Veg Manchurian Recipe , Vegetable Manchurian, Vegetable Manchurian in Hindi, vegetable manchurian gravy, manchurian recipe in hindi, वेज मंचूरियन घर पर कैसे बनाएं, How to cook veg Manchurian at home, Khana Khajana in HIndi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply