Menu
blogid : 5455 postid : 2739

Indian Breakfast Recipes in Hindi: शामी कबाब बनाने की विधि

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

भारतीय पाक कला में सबसे अधिक प्रभाव मुगलों का पड़ा है. भारत में प्रचलित नाना प्रकार के कबाब, बिरयानी आदि मुगलई प्रचलन की ही देन है . मुगलई खाने की एक अहम डिश का शामी कबाब माने जाते हैं. शाकाहारी लोगों के लिए तो यह डिश सबसे बेहतरीन मानी जाती है. चटपटी स्वादिष्ट और दालों की पौष्टिकता से भरा यह व्यंजन आपके ब्रेकफास्ट को बेहद स्पेशल बना सकता है. तो क्या आप चाहेंगे इस इंडिशन डिश (Indian Dishes in Hindi) को अपनी ब्रेकफास्ट मेन्यू में शामिल करना?

ReadGobi ke Parante ki Recipe


Shami Kebab Recipe in Hindi

शामी कबाब को बनाने में समय तो लगता है लेकिन अगर आपके पास समय की कमी नहीं है और आपके घर कुछ लोग ब्रेकफास्ट पर आ रहे हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं.


Ingredients For Shami Kebab

250 ग्राम बेसन, 250 ग्राम चने की दाल, 200 ग्राम पोस्ता दाना, 50 ग्राम हरी धनिया, चार लौंग, चार इलायची, एक टुकड़ा दालचीनी, छह गोलमिर्च एक तेजपत्ता, नमक स्वादानुसार, थोड़ा सा खाने वाला सोडा, 750 ग्राम आलू, 250 ग्राम प्याज, एक टुकड़ा अदरक, छह हरी मिर्च, तलने के लिए तेल.


Shami Kebab Recipe in Hindi

  • हरी मिर्च, अदरक, प्याज महीन काटकर तीन भाग कर लें. एक भाग पोस्तादाना के साथ पीस लीजिए (बगैर पानी के).
  • चने की दाल (दो घंटे भिगोकर), एक कप पानी देकर लौंग, इलायची, दालचीनी, गोलमिर्च, तेजपत्ता डालकर पानी सूखने तक पका लें.
  • दूसरा भाग (अदरक, हरी मिर्च, प्याज), एक चम्मच तेल डालकर भून लें और चने की दाल के साथ पीस लें (तेजपत्ता निकाल दें).
  • आलू (उबालकर) मसल लें और उसमें पिसी पोस्तादाना, चने की दाल और बची प्याज आदि हरी धनिया (बारीक काटकर) व स्वादानुसार नमक मिलाकर नींबू के बराबर गोलियां बनाकर चपटा कर लें.
  • बेसन में स्वादानुसार नमक और खाने वाला सोडा मिलाकर घोल तैयार कर लें. चपटी गोलियां बेसन के घोल में लपेटकर तल लें.



बस तैयार हो गए आपके स्वादिष्ठ और बेहतरीन शामी कबाब. इसे आप ग्रीन चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.


Also Read:

Breakfast Recipes in Hindi

Chicken Biryani Recipe in Hindi: कैसे बनाएं चिकन बिरयानी घर पर

Breakfast Special Recipes: पनीर काठी रोल

Post your Comments on: क्या आपके पास भी कोई बेहतरीन रेसिपी है, अगर हां तो हमें अवश्य बताएं?



Tag: Shami Kebab Recipe in Hindi,Shami Kabab recipe in hindi, sahmi kabab in hindi, Mughlai Shami Kabab Receipe, Shami Kabab Recipe,How To Make Shami Kabab, Shami Kabab Recipe, Mughlai Shami Kabab Receipe, Shammi Kebab Recipes in Hindi,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply