Menu
blogid : 5455 postid : 2756

Breakfast recipe in Hindi- चलो घर पर ही बनाएं गोलगप्पे

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

अगर फैशन और शॉपिंग के अलावा लड़कियों का दिल कहीं जाकर रुकता है तो वह है टेस्टी गोलगप्पों पर. गोलगप्पें तो कई लड़कियों की जान होते हैं. इन्हीं लड़कियों के लिए आज हम गोलगप्पे बनाने की सरल विधि लेकर आएं हैं जो बेहद आसान है.


Gol Gappa recipes in English : गोलगप्पे

गोलगप्पे एक बेहद बेहतरीन ब्रेकफास्ट डिश है जो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है. इसे सभी पसंद करते हैं. तो चलिए बनाना सीखते हैं गोलगप्पे.



Golgappa Ingredients: गोलगप्पे बनाने के लिए आपको चाहिए


Rawa Idli Recipe in Hindi: रवा इडली बनाने की विधि


गोलगप्पों के लिए:

1/2 कप रवा, 1/2 टे.स्पून मैदा, 2-3 टे.स्पून सोडा वॉटर, स्वादानुसार नमक, डीप फ्राइंग के लिए तेल।



हींग पानी के लिए:

2 टे.स्पून इमली, 1 टे.स्पून धनिया पाउडर, 1/4 टी.स्पून हींग, 1/4 टी.स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 टी.स्पून काला नमक, 1/2 टी.स्पून चाट मसाला, स्वादानुसार नमक।


Healthy Burger Recipe: बच्चों को खिलाएं हेल्दी सोया बर्गर


केवड़ा पानी के लिए:

1/4 कप चीनी, 1/2 टी.स्पून काला नमक, 1/2 टी.स्पून चाट मसाला, 1/2 नींबू का रस, 2-3 बूंद केवड़ा एसेन्स, 21/2 कप पानी।


Paneer tikki recipe in hindi: पनीर की टिक्की


लिमका पुदीना पानी के लिए:

1 बोतल लिमका, 1 कप पुदीने की पत्तियों व 2-3 हरी मिर्चो का पेस्ट, 1/2 टी.स्पून काला नमक, 1/2 टी.स्पून चाट मसाला, 1/2 टी.स्पून भुना हुआ जीरा पाउडर, स्वादानुसार नमक, 11/2 कप पानी।



खजूर इमली पानी के लिए: 1 कप खजूर, 1 टे.स्पून इमली (बीज निकाल कर), 1/2 कप गुड़ (कसा हुआ), 1/2 टी.स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 चुटकी हींग, स्वादानुसार नमक, 2 कप पानी।



बूंदी के लिए:

1/2 कप बेसन, 1 टे.स्पून रवा, 1/2 टी.स्पून नमक, डीप फ्राइंग के लिए तेल।



Golgappa recipe in Hindi – गोलगप्पे बनाने की विधि



गोलगप्पे:

रवा, मैदा, सोडा वाटर और नमक मिलाकर गूंथ ले। अब इस आटे को गीले मलमल के कपड़े के नीचे 10-15 मिनट के लिए रखे। आटे को 40 बराबर हिस्सों में बांट लें और प्रत्येक हिस्से से 37 मि.मी. की पूरियां बेल लें। अब इन पूरियों को नम कपड़े से 5 मिनट के लिए ढक दें। कड़ाही में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर गोलगप्पे तलें।


Sooji Halwa Recipe: स्वादिष्ट सूजी का हलवा


Golgappe ka Pani – गोलगप्पे का पानी बनाने की विधि- हींग पानी:

हींग पानी के लिए एक बड़े कटोरे में 2 कप पानी और सारी सामग्री मिला लें। 3-4 घंटे तक इसे रखा रहने दें। अब एक महीन कपड़े से छान लें और एक कप पानी और मिला लें। ठंडा कर सर्व करें।


Mutter Paneer Roll recipe: मटर-पनीर रोल रेसिपी


खजूर इमली पानी:

खजूर और इमली धो लें। फिर इनके साथ गुड़, लाल मिर्च पाउडर, हींग, नमक और 4 कप पानी को 20-25 मिनट तक उबालें। अब इसे ठंडा करके छान लें। आप इस चटनी को एक महीने तक फ्रिज में और 6 महीने तक डीप फ्रीज करके रख सकते हैं और जब भी जरूरत हो इस्तेमाल करें। यहां बनी एक कप चटनी को 2 कप पानी के साथ मिला लें और ठंडा सर्व करें।


बूंदी:

बेसन, रवे और नमक का लगभग 1/4 कप से कुछ ज्यादा पानी के साथ घोल बना लें। कड़ाही में तेल गर्म करें। अब एक समय पर 3 से 4 चम्मच घोल को बूंदी झरा (छिद्रो वाली बड़ी सी चम्मच) के ऊपर से कढ़ाई में उतारे। बूंदी को मध्यम आंच पर तले। ध्यान रखे कि चम्मच तेल से कम से कम 3-4 इंच की ऊंचाई पर रहे।


Healthy Pizza Recipe: बच्चों के लिए पौष्टिक पिज्जा

Chatni Pizza: देशी स्टाइल पिज्जा

Rajasthani Food Recipe in Hindi: राजस्थानी बाटी रेसिपी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to AnonymousCancel reply