Menu
blogid : 5455 postid : 2804

साबूदाना फ्रूट उपमा: Fruit Upma Recipe

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

fruit upma recipeअगर आप यह सोच रहे हैं कि आज की शाम कुछ खास और अलग तरह का व्यंजन बनाया जाए तो आप साबूदाना फ्रूट उपमा (Fruit Upma Recipe) बना सकते हैं. इसका स्वाद आपको इसे बार–बार बनाने के लिए कहेगा.


Read: Kesari Thandai Shake


साबूदाना फ्रूट उपमा व्यंजन की किस्म (Dish Type for Fruit Upma Recipe): शाकाहारी

कितने लोगों के लिए साबूदाना फ्रूट उपमा (Fruit Upma Recipe  Recipe Preparation for): 4

साबूदाना फ्रूट उपमा की सामग्री (Ingredient for Fruit Upma Recipe) :

200 ग्राम भीगा हुआ साबूदाना, 100 ग्राम मूंगफली, 1/2 सेब, 1/2 कप अनार के दाने, कुछ टुकडे अनन्नास के, 10 काजू, 10 किशमिश, स्वादानुसार सेंधा नमक, जरूरत भर घी.


Read: Chilled Soup Recipe in Hindi


साबूदाना फ्रूट उपमा बनाने की विधि (Method For Fruit Upma Recipe)

1. मूंगफली को भूनकर सूखा पीस लें.

2. अब इसमें कटे हुए सेब, अनार, अनन्नास और साबूदाना मिलाकर एक तरफ रख दें.

3. एक फ्राइंग पैन में घी डालकर गर्म करें.

4. साबूदाना मिश्रण, किशमिश और काजू डालकर भूनें.

5. मूंगफली पाउडर, सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं और आंच से उतार कर धनिया की पत्ती सजाकर गरमागरम सर्व करें.


Read: लौकी का हलवा: Loki Ka Halwa


Tags: Fruit Upma Recipe, Fruit Upma Recipe in hindi , Indian Recipe, साबूदाना फ्रूट उपमा, Fruit Upma, Indian recipe, breakfast recipe.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply