Menu
blogid : 5455 postid : 2843

Veg Spring rolls Recipe in Hindi: वेज स्प्रिंग रोल बनाने की विधि

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Veg Spring Rolls Recipe in Hindi) ये सब बहुत पसंद आता है, लेकिन बाहर का घी और बनाने का तरीका इतना हेल्दी नहीं होता कि उन्हें उनके मनचाहे तरीके से बाहर खाने की अनुमति दे दी जाए. इसीलिए अगर आप खुद ही घर में स्प्रिंग रोल्स बनाने सीख जाएं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. आपको भी चिंता नहीं रहेगी कि आपके बच्चे क्या खा रहे हैं, कैसा खा रहे हैं साथ ही बच्चे भी उनकी फेवरेट डिश खाकर खुश हो जाएंगे.


Veg Spring Rolls Recipe in Hindi


सामग्री

मैदा: 100 ग्राम

पत्ता गोभी: 200 ग्राम

पनीर: 100 ग्राम

हरी मिर्च: 1

अदरक: 1/2 इंच लम्बा टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ

काली मिर्च: एक चौथाई छोटी चम्मच से कम

लाल मिर्च: जितना तीखा आप खा सके

अजीनो मोटो: थोड़ा सा

सोया सॉस: एक छोटी चम्मच

नमक: स्वादानुसार

तेल: डीप फ्राइके लिए


Monsoon special Recipe in Hindi: आलू के कुरकुरे पकौड़े



वेज स्प्रिंग रोल्स बनाने की विधि (Veg Spring Rolls Recipe in Hindi)


एक बर्तन में मैदा छान लेंगे. अब इसमें पानी डालकर हलका गाढ़ा छोड़ दें. इस घोल को ढककर रख दें. बर्तन के घोल को अगर फूलने का मौका देंगे तो स्टफिंग करते समय वह फटेगा नहीं. अब इस घोल को ढक कर रख दें. इससे मैदा फूल जाएगा और रैपर में स्टफिंग भरते समय ये फटेगा नहीं.


Indian Food Recipes In Hindi : कचौड़ी


जब तक मैदा फूलेगा तब तक आप इसमें स्टफिंग करने के लिए मिश्रण तैयार कर लें.



मिश्रण तैयार करने के लिए एक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल गरम करके उसमें हरी मिर्च, अदरक, पत्ता गोभी और पनीर डाल कर 1 मिनट के लिए भून लें. फिर काली मिर्च, लाल मिर्च, अजीनोमोटो, सोया सॉस और नमक डालकर मिला लें. स्टफ करने के लिए मिश्रण तैयार कर लें.



रैपर बनाने के लिए (Veg Spring Rolls Recipe in Hindi)


नॉनस्टिक तवे को गरम करके उसपर थोड़ा तेल डाल लें. फिर तवे पर डाले सारे तेल को चारों तरफ फ़ैला दें. तवे को मंदी आंच पर रखकर गरम करें और एक चम्मच मैदे का घोल पतला-पतला उस नॉनस्टिक तवे पर फैला दें. इसे धीमी आंच पर सेंके, जब रैपर की उपर वाली परत का रंग हल्का बदल जाए और रैपर के किनारे तवे से अपने आप अलग होने लगें तो इसे उतार कर एक तेल लगी प्लेट में रख लें.


Summer Drinks Recipes: लीची स्मूदी


स्प्रिंग रोल्स (Veg Spring Rolls Recipe in Hindi) का रैपर तैयार है अब आप इसपर चम्मच से स्टफिंग फैला दें, रैपर के दोनों किनारों को स्टफिंग के उपर मोड़ते हुए उपर से मोडें और फिर रोल कर लें. इसे किसी दूसरी प्लेट में रख लें. बाकी सारे रोल्स को भी ऐसे ही तैयार कर लें.



आप इन रोल्स (Veg Spring Rolls Recipe in Hindi) को अपने मन चाहे तरीके से हल्के या डीप फ्राई कर सकते हैं.


गर्मा-गर्म स्प्रिंग रोल्स (Veg Spring Rolls Recipe in Hindi) चटनी के साथ अपने बच्चों, परिवार या मेहमानों को सर्व करें.


Indian Recipe In Hindi: खीर

Jalebi Rabri Recipe: लजीज जलेबी रबड़ी

भुने बादाम का शोरबा: Badam Ka Shorba





Tags: Veg Spring Rolls Recipe in Hindi, chinese food, chinese foods recipe in hindi, recipe in hindi, hindi recipes, चाइनीज रेसिपी, वेज स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिन्दी, हिन्दी रेसिपी, रेसिपी इन हिन्दी, वेज रोल्स, स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिन्दी



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply