Menu
blogid : 5455 postid : 587055

Janmashtami special: जन्माष्टमी व्रत के लिए विशेष व्यंजन

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

shreekhandकल भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भारत समेत विश्व के कई देशों में जन्माष्टमी का त्यौहार बनाया जाता है. इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं. अगर आप भी भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर व्रत रखते आ रहे हैं या इस बार व्रत रखने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे स्वादिष्ट व्यंजनों की विधि बताएंगे जो बेहद लाजवाब हैं.


श्रीखंड

सामग्री: 1 किलो दही

एक कटोरी गर्म दूध

1 कप चीनी पाउडर

1 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर

केसर के कुछ टुकड़े



विधि: दही का उपयोग करने से पहले उसे मलमल के कपड़े में अच्छी तरह छान कर 2-3 घंटे के लिए कपड़े में ही रहने दें. एक कटोरे में दूध, चीनी, इलाइची और केसर मिला लें. इसके बाद मिक्सी से दही और बाकी सभी सामान अच्छी तरह फेंट लें और काजू और पिस्ते डालकर सर्व करें.



जन्माष्टमी से जुड़े अन्य विशेष व्यंजनों की विधि पढ़ने के लिए क्लिक करें

जन्माष्टमी पर घर में बनाएं कलाकंद



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply