Menu
blogid : 5455 postid : 618295

नवरात्रि स्पेशल: चटपटी सूखी अरबी रेसिपी

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

sookhi arabiसामग्री :

5-6 अरबी उबली हुई, 2-3 हरी मिर्च, 1/2 टी स्पून अमचूर पाउडर, 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, करी पत्ता, 3 टे.स्पून तेल, नमक स्वादानुसार।


कितने लोगों के लिए : 1





नवरात्रि स्पेशल: इतना खाएं कि पेट भर जाएं



विधि :

एक पैन में तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाये तो उसमें करी पत्ता, हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।



अब इसमें उबली हुई अरबी डालकर अच्छी तरह फ्राई करें। नमक और अमचूर पाउडर भी डाल दें। जब अरबी अच्छी तरह फ्राई हो जाये तो कूटे की पूड़ी और आलू के रायते के साथ सर्व करें।



नवरात्रि व्रत के दौरान ये हो आपका डाइट प्लान



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply