Menu
blogid : 5455 postid : 631981

Chatni Pizza: देशी स्टाइल पिज्जा

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

pizzaIngredients for Pizza: पिज्जा बनाने के लिए सामग्री


1 पिज्जा बेस

1 छोटी चम्मच चाट मसाला

1 चम्मच तेल

स्वीट कॉर्न के कुछ दाने

2 चम्मच हरी चटनी

आधा कप शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)

छोटे टुकड़ों में कटा हुआ पनीर

मोजरीला चीज


Pizza Recipe in Hindi: पिज्जा बनाने की विधि


सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री सेंटिग्रेड पर गर्म करने के लिए रख दें. जब तक ओवन गर्म होगा तब तक आप एक पिज्जा बेस पर थोड़ा सा तेल डालकर फैला लें और फिर उसपर चटनी की परत लगा लें. पनीर और शिमला मिर्च के टुकड़ों को भी बेस पर फैलाकर ऊपर से मोजरीला चीज कद्दूकस करते हुए डालें.



आपका बेस तैयार है इसे आप गर्म गर्म ओवन में 10-12 मिनट के लिए रख दें. लीजिए तैयार है आपका ईजी टू मेक गर्मागर्मा देसी पिज्जा


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply