Menu
blogid : 5455 postid : 652321

Chatpate Potatoes: मजेदार चटपटे आलू

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

chatpate alooChatpate Potatoes: चटपटे आलू बनाने के लिए सामग्री


उबले हुए बेबी आलू: 250 ग्राम

तेल: 2 बड़े चम्मच

लाल मिर्च पाउडर: 2 छोटे चम्मच

लहसुन: 10 कलियां

भुना हुआ जीरा: 2 छोटे चम्मच

नमक: स्वादानुसार

नींबू: 1

सजावट के लिए धनिया

Tomato Sandwich Recipe in Hindi: हेल्दी और चटपटे टोमैटो सैंडविच


Chatpate Potatoes: चटपटे आलू बनानी की विधि

एक पैन में तेल गर्म कर उसमें लहसुन डाल दें. फिर इसमें उबले हुए आलुओं को कुरकुरा होने तक पकाएं. आलू जब अपना रंग बदलने लगे तो इसमें नमक, चीली पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाकर दो-तीन मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. सर्विंग बाउल में आलुओं को निकालर इसके ऊपर निंबू और हरा धनिया डालकर सर्व करें.

Rawa Idli Recipe in Hindi: रवा इडली बनाने की विधि

माइक्रोवेव में कैसे बनाएं लजीज नान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply