Menu
blogid : 5455 postid : 667541

मेथी के स्वादिष्ट परांठे

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

भई अब आप मानें या ना मानें लेकिन एक बात तो सच है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो सर्दियों का इंतजार सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि इस मौसम में उन्हें सर्सो का साग, मक्के की रोटी, मेथी और बथुए के परांठे खाने को मिलते हैं. इतने टेस्टी परांठे के ऊपर अगर सफेद मक्खन डाल कर खाया जाए तो …..आ गया ना मूंह में पानी. चलिए हम आपको घर पर मेठी के परांठे बनाने की आसान विधि से परिचित कराते हैं ताकि आपके हाथों का स्वाद सभी की जुबान पर चढ़ जाए.


methi parathaकितने लोगों के लिए : 5

सामग्री :

2 कप आटा, आधा कप बेसन, 250 ग्राम हरी मेथी, आधा कप दूध, 1 टी स्पून अजवायन, 1 मध्यम आकार की प्याज, 2 हरी मिर्च (बारीक कटी), स्वादानुसार नमक।

विधि :

हरी मेथी को साफ करके अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें। अब एक बाउल में आटा, बेसन, अजवायन और नमक डाल दें। प्याज और हरी मिर्च को बारीक काटकर आटे के मिश्रण में डाल दें, आधा कप दूध डालकर आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मुलायम गूंध लें। आधे घंटे के लिए ढककर रख दें।


आधे घंटे बाद आटे की लोई बनाकर चकले पर बेलकर गरम तवे पर डालकर दोनों तरफ तेल या घी लगाकर करारा कर सेंके गर्मागर्म मेथी के परांठे चाय के साथ सर्व करें।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply