Menu
blogid : 5455 postid : 687049

Mutter Pulao Recipe in Hindi: गर्मागर्म स्वादिष्ट मटर पुलाव

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

हम भारतीयों की सबसे बड़ी कमजोरी होती है अच्छा खाना .वैसे भी कहा यही जाता है कि किसी के दिल में जगह बनानी हो तो उसका रास्ता पेट से होकर गुजरता है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार को अपने हाथ से बना टेस्टी खाना खिलाएंगे तो उन्हें यह बहुत पसंदाअएगा. चलिए हम आपको मटर पुलाव बनाने की एक आसान और टेस्टी रेसिपी बताने जा रहे हैं:

कितने लोगों के लिए : 2


mutter pulaoसामग्री :

1 कप बासमती चावल, 1 कप हरी मटर के दाने, 1 प्याज, 1 तेजपत्ता, आधा टी स्पून जीरा, 1 मोटी इलायची, 3-4 लौंग, 3-4 काली मिर्च, 1 टे.स्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1 टे.स्पून तेल, नमक स्वादानुसार।

Roasted Chicken Recipe: रोस्टेड चिकन रेसिपी


विधि :

बासमती चावल को पानी से धोकर आधे घंटे के लिये भिगो दें।

एक बर्तन में तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाये तो उसमें मोटी इलायची, काली मिर्च और लौंग डालकर भून लें। अब जीरा डालकर प्याज डाल दें। प्याज जब गुलाबी हो जाये तो उसमें हरी मटर धोकर डाल दें। स्वादानुसार नमक डालकर 2 कप पानी डाल दें।

अगर आप कुकर में बना रहे हैं तो 1 कप पानी ही डालें। खुले बर्तन में बनाने के लिए हम चावल की मात्रा से दुगुना पानी डालते हैं।

गर्मागर्म मटर पुलाव हरे धनिये से सजाकर, हरी चटनी और सलाद के साथ सर्व करें।


गर्मागर्म स्वादिष्ट गाजर का हल्वा

लजीज पनीर स्टफ्ड टोमैटो रेसिपी

हरे-भरे स्वादिष्ट कटलेट्स


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply