Menu
blogid : 5455 postid : 694748

Winter Special: गर्मागर्म इमरती

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

वैसे ज्यादा मीठा खाना सेहत के लिए सही नहीं माना जाता लेकिन सर्दियों के दिनों में गर्मागर्म मीठे को अवॉइड करना भी तो आसान नहीं है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही टेस्टी और गर्मागर्म मीठे की रेसिपी बताते हैं जिसका नाम सुनते ही बहुत से लोगों के मुंह में पानी आ जाता है:



imartiकितने लोगों के लिए : 6



इमरती बनाने के लिए सामग्री :

250 ग्राम उड़द की दाल (छिलके रहित),

50 ग्राम अरारोट,

500 ग्राम शक्कर,

1 चुटकी खाने वाला केसरिया पीला रंग,

तलने के लिए घी,

गोल छेद वाला मोटे कपड़े का रुमाल।


सर्दियों का खजाना: तिल चिक्की


इमरती बनाने की विधि :

उड़द की दाल धोकर रात भर के लिए पानी में भिगो दें। सुबह पानी निकाल कर मिक्सी में हलका-सा पानी का छींटा देकर बारीक पीस लें। पिसी दाल में पीला रंग और अरारोट मिलाकर अछी तरह फेंटें।


अब शक्कर की डेढ़ तार की चाशनी बनाएं। एक समतल कड़ाही लेकर उसमें घी गर्म करें। जलेबी बनाने वाले कपड़े में फेंटी दाल का घोल भरें। मुट्ठी से कपड़ा बंद कर तेज आंच पर गोल-गोल कंगूरेदार इमरती बनाकर कुरकुरी तलें। तेल से निकालकर इन्हें चाशनी में डुबोकर निकालें। गरमागरम सर्व करें।


गर्मागर्म स्वादिष्ट गाजर का हल्वा

Rawa Kesri: रवा केसरी

सर्दियों के लिए तोहफा: हॉट एंड सॉर सूप


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply