Menu
blogid : 5455 postid : 654261

मूंगदाल के वड़े

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

moongdal vadaशाम के समय कुछ ना कुछ खाने का मन तो करता ही है. ऑफिस से घर आने के बाद, या खेल के मैदान में पसीना बहाने के बाद जब घर वापस आते हैं तब पेट में चूहे तो कूदते ही हैं. कूदते चूहों को शांत कराना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए अकसर लोग बाहर से कुछ ना कुछ खा लेते हैं. अब बाहर का खान कित्यना हेल्दी और स्वच्छ होता है यह बात तो बताने की जरूरत है नहीं इसलिए बेहतर होगा आप खुद ही कुछ ऐसा बना लें जो हेल्दी भी हो और साफ-सुधरा भी. चलिए हम आपको बताते हैं एक बढ़िया रेसिपी …


लोगों के लिए : 4


सामग्री :

200 ग्राम मूंग दाल, 20 ग्राम अदरक, 2 हरी मिर्च, 20 ग्राम हरी धनिया, 7-8 कलिया लहसुन, चुटकी भर हींग, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।

विधि :

मूंग दाल को 4-5 घंटे पानी में भिगो लें। पानी से निकालकर दरदरा पीस लें।


अदरक, हरी मिर्च, लहसुन और हरी धनिया को बारीक पीसकर इस पेस्ट में मिला लें। स्वादानुसार नमक और चुटकी भर हींग डालकर अच्छी तरह फेंट लें।


कड़ाही में तेल गर्म करें। हथेली में थोड़ा सा पानी लगाकर दाल हाथ पर वड़े के आकार में फैलाएं और डीप फ्राई करें। चाट मसाला छिड़कें और हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply